Type Here to Get Search Results !

फरिहा में बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ईद और अदा की गई ईद उल फितर की नमाज

0

 फरिहा में बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ईद और अदा की गई ईद उल फितर की नमाज

आजमगढ़ के फरिहा में बहुत ही संती तरीके से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज इस मौके पर पूरे फरिहा गांव के लोगो ने फरिहा ईद गाह में ईद की नमाज अदा की और मुल्क में अमन चैन कायम रहे इस के लिए दुआ मांगी गई  बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई ईद और ईमाम हाफिज रियाज ने ईद के बारे में बताया कि रमज़ान के अखरी दिन ईद मनाई जाती है और इस मौके पर एक मुसलमान अपने दूसरे मुसलमान भाई को गले लगाते है और एक दूसरे को ईद की मुबारक पद पेस करते है और आज के दिन प्रशासन भी अल्ट्र और भारी संख्या में ईदगाह के पास फोर्स लगी रही और निजामाबाद एसडीएम व तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे और आजमगढ़ कप्तान अनुराग आर्य भी जिले के हर क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे ,इस मौके पर ,निजामाबाद व फरिहा प्रशासन निजामाबाद एसडीएम व तहसीलदार, फरिहा नेकपाल प्यारे लाल यादव,हाफिज रियाज अहमद,हाजी समीम अहमद ,आदि लोग उपस्थित रहे।

फरिहा से मो इमरान शेख की खास रिपोर्ट




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close