Type Here to Get Search Results !

फर्जी वकीलों की धरपकड़ मैं एक फर्जी वकील निगरानी समिति ने पकड़ा

0

 

बिना आधार कार्ड दिखाएं प्रवेश नहीं करेगा वही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की संस्तुति पर सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि अगर कोई भी सुरक्षाकर्मी जो न्यायालय में पैरवी बयान या अन्य कार्य से आता है तो वह अपना सरकारी असलाह या प्राइवेट असलाह न्यायालय परिसर के बाहर रखकर ही आएगा न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार का आर्मस वर्जित है 




डिब्बी में

फर्जी वकीलों की धरपकड़ मैं एक फर्जी वकील निगरानी समिति ने पकड़ा


फ़ोटो- जानकारी करते निगरानी समिति के पदाधिकारीसोमवार को जिला न्यायालय परिसर में एक फर्जी अधिवक्ता को निगरानी समिति ने पकड़ लिया और उसकी जामा तलाशी में जानकारी हुई कि वह एक वरिष्ठ अधिवक्ता का मुंशी है और स्वयं को अधिवक्ता कहकर न्यायालयों में पैरवी करता है जिसको निगरानी समिति के पदाधिकारियों ने पकड़ कर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री के समक्ष पेश किया जहां पर उस को सख्त हिदायत देकर लिखित माफीनामा मंगवा कर छोड़ा गया और भविष्य के लिए हिदायत दी गई कि न्यायालय परिसर में वह ना देखें अन्यथा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वही एक तथाकथित अधिवक्ता की गाड़ी पर फर्जी लोगों एडवोकेट के लगे देखकर निगरानी समिति ने जांच पड़ताल की जहां पता चला कि जिस वाहन पर एडवोकेट का लोगो लगा था वह एक महाविद्यालय का एलएलबी का छात्र है और हरा बनाने के लिए एडवोकेट का लोगो लगा लिया था जिस को सख्त हिदायत देकर उत्तर वाया गया

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close