Type Here to Get Search Results !

बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला कार्यालय प्रांगण में मायावती का 67वा जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया

0

 बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जिला कार्यालय प्रांगण में  मायावती का 67वा जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया

                               

 मुख्य अतिथि के रूप में माननीय गुड्डू राम चमार साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर में रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 पन्नालाल साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, मा0 सत्यनारायण जैसल साहब पूर्व विधायक मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,माननीय निशांत कुशवाहा साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल ,माननीय राम विचार गौतम साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल माननीय संजय गौड़ साहब मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल, माननीय इंद्रदेव सिंह वरिष्ठ बसपा नेता ,मा0 हीरालाल सायन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,माननीय मोहन कुशवाहा साहब, जिला पंचायत सदस्य सोनभद्र रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन मा0 बी सागर साहब जिलाध्यक्ष बसपा ने कियाकार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गुड्डू राम चमार साहब ने कहा कि आज का दिन बहुजन समाज के लोगों के लिए बड़े ही हर्ष उल्लास खुशी का दिन है हम सब की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी सुश्री बहन कुमारी मायावती  जी का 67 वां जन्मदिन मनाया जा रहा है हम लोग बहन जी के दीर्घायु की कामना करते हुए सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के शासनकाल में सभी जाति धर्म वर्ग संप्रदाय के लोगों का मान सम्मान हुआ प्रदेश के चारों तरफ  चौमुखी विकास हुआ तरह तरह की योजनाओं को चला कर के शोषित गरीब वंचित समाज के लोगों को लाभ पहुंचाया माननीय बहन जी महापुरुषों के रास्ते पर चलकर के हमें हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करती रहती हैं इस पुरुष प्रधान देश में बहन जी ने दलित की बेटी हो करके भी समाज में एक पहचान बनाया और महिलाओं को उनके शक्ति का एहसास कराया बहन जी के शासनकाल में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती थी और महिलाएं आधी रात को भी् अपने आपको सुरक्षित महसूस करती थी इसलिए सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को देश का प्रधानमंत्री बना कर देश में कानून व्यवस्था कायम करना है और सर्वसमाज के मान सम्मान की सुरक्षा कर देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है 

यूपी हेड सालेहा यासीन की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close