प्रमोद मुतालिक का विवादित बयान हुआ वायरल एक हिंदू लड़की को मुस्लिम बनाएं तो 10 मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बनाओ
कर्नाटक में श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक (Pramod Muthalik) ने लव जिहाद पर विवादित बयान जारी कर विवाह खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि 'लव जिहाद को रोकने के लिए मुस्लिम लड़कियों को प्यार में फंसाना होगा. एक के बदले 10 मुस्लिम महिलाओं को फंसाओ'. इतना ही नहीं उनका कहना है कि ऐसा करने वाले युवाओं की नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रीराम सेना उठाएगी.
इस वीडियो के वायरल होते ही जैसे मानो आग लग गई हो विवाद खड़ा हो गया है क्या मुस्लिम महिलाएं इतनी सस्ती हो गई है की उनको टारगेट किया जाएगा मुस्लिम संगठनों का कहना कि अब तक यही किसी मुस्लिम ने कहा होता तो अब तक उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया होता वैसे भी आजकल लोग हैं जो हिंदुत्व के नाम पर मुस्लिम लड़कियों को टार्गेट करने की खुलेआम बात कह रहे हैं मुस्लिम क्या अब मुस्लिम महिलाए है भगवा के निशाने पर देखिए पूरी रिपोर्ट में प्रमोद मुतालिक ने क्या विवादित बयान में बोला