15 लाख कीमत के गुम हुए मोबाइल फोन बरामद

Up Crime Express
0

 पुलिस ने किया खुलासा निकले 15 लाख के मोबाइल 

​कानपुर नगर में कभी गिरने से तो कभी भूलने से या किसी अन्य कारणों से गुम हुए आपके कीमती मोबाइल फोनों को कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस वेस्ट जोन की सर्विलांस सेल ने खोज निकाला है। बरामद हुए मोबाइल हैंडसेट की संख्या 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 101 हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। 
अपने खोए हुए कीमती मोबाइल फोन को वापस पाकर उनके मालिकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। एक बार फिर पुलिस ने अपनी बेहतर कार्यशैली से शहरवासियों के मन में खाकी के लिए विश्वास कायम किया है। सर्विलांस सेल, पश्चिम जोन कानपुर ने खोए 101 मोबाइल फोन खोजकर उनके मालिकों को वेलेंटाइन डे का तौहफा दिया है ।
विगत 4-5 माह में कमिश्नरेट कानपुर नगर पश्चिम जोन कार्यालय में विभिन्न व्यक्तियो द्वारा मोबाइल फोनों के खोने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिये थे जिस पर सर्विलांस सेल, पश्चिम जोन द्वारा पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल (IPS) के कुशल मार्गदर्शन में एक विशेष अभियान के अन्तर्गत 101 खोये हुये मोबाइल फोन बरामद कर वापस उनके असली मालिकों को लौटाए है।
बरामदगी बरामद मोबाइल फोन= 101, बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग= 15,00,000/-
(पंद्रह लाख रुपए)
बरामद करने वाली टीम में: उ0नि0 शिव प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल पश्चिम जोन, हेड कांस्टेबल हरिओम यादव एसओजी टीम पश्चिम जोन, कांस्टेबल अवधेश कुमार एसओजी टीम पश्चिम जोन, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह सर्विलांस सेल पश्चिम जोन, कांस्टेबल संजय सर्विलांस सेल पश्चिम जोन, कांस्टेबल परशुराम सर्विलांस सेल पश्चिम जोन शामिल रहे।
पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा 25,000/- रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top