15 लाख कीमत के गुम हुए मोबाइल फोन बरामद
फ़रवरी 13, 2023
0
पुलिस ने किया खुलासा निकले 15 लाख के मोबाइल
कानपुर नगर में कभी गिरने से तो कभी भूलने से या किसी अन्य कारणों से गुम हुए आपके कीमती मोबाइल फोनों को कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस वेस्ट जोन की सर्विलांस सेल ने खोज निकाला है। बरामद हुए मोबाइल हैंडसेट की संख्या 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 101 हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।
अन्य ऐप में शेयर करें