Type Here to Get Search Results !

दबंगों ने किया पत्रकार पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर

0


 आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर कतिपय दबंगों ने पेशे से पत्रकार युवक पर हमला बोल दिया। सिर में संघातिक चोट लगने के कारण घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव निवासी अरशद जमाल पेशे से पत्रकार हैं। रविवार को दिन में वह समाचार संकलन के लिए जा रहे थे।आरोप है कि रास्ते में स्थित एक ढाबे पर घात लगाकर बैठे कतिपय दबंगों ने उन्हें रोका और पत्रकार पर टूट पड़े। दबंगों द्वारा किए गए हमले में अरशद जमाल के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गए। घटना के बाद हमलावर पक्ष मौके से फरार हो गया। घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close