सोती रही निजामाबाद पुलिस एक ही रात में दो घरों से लाखों के सामान चोरी
Up Crime Expressमार्च 27, 20230
सोती रही निजामाबाद पुलिस एक ही रात में दो घरों से लाखों के सामान चोरी
आजमगढ़ निजामाबाद थाना के फरिहा चौकी क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो जगहों पर ताला चटका कर लाखों रुपए के जेवरात सहित कीमती सामान उठा ले गए जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र के सराय भाऊ गांव में शुकुरुल्लाह पुत्र दीन मोहम्मद के घर बीती रात चोरों ने दूसरे के छत के सहारे घर में घुसकर परिवार के लोग जहां सो रहे थे वहां बाहर से कुंडी लगाकर 2 कमरों का ताला तोड़कर दो अंगूठी, एक पाव जेब, 5 बाली, एक मांग टीका ,चांदी का कटोरा और चम्मच सहित चार विदेशी कंबल और अन्य कीमती सामान उठा ले गए पीड़िता को इसकी जानकारी भोर में रोजा के शहरी का भोजन बनाने के लिए उठने पर पता चला कि बाहर से कुंडी बंद है काफी शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोगों ने जाकर दरवाजा खोला तब जाकर मामले की जानकारी हुई पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी हुए सामान की लगभग कीमत 2 लाख से ऊपर मानी जा रही है वहीं दूसरी तरफ चौकी क्षेत्र के ही मक्खन पट्टी गांव में पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय अरविंद कुमार के घर में बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर घुसकर जमकर लूटपाट की चोरी हुए सामानों में 5 सोने की चैन तीन अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो पायल और एक पाव जेब है चोरी की घटना यहां पर भी सुबह में अन्य पाटीदारों को हुई तब इसकी जानकारी पुष्पा को दी गई पुष्पा इन बीते 2 दिनों पहले अपने मायके गई हुई थी जानकारी होते ही चीखते चिल्लाते पुष्पा अपने घर पहुंची कोरोना काल में पति के मर जाने के बाद किसी तरीके से अपना घर गृहस्ती चला रही थी पीड़िता के अनुसार लगभग 5 लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी हुए हैं दोनों मामले को प्रभारी निरीक्षक अपराध अशोक दत्त त्रिपाठी ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया और जांच हेतु फॉरेंसिक सहित डॉग स्क्वायड की टीम भी मंगा कर जांच की जा रही है जल्द से जल्द खुलासा होने की संभावना है