सोती रही निजामाबाद पुलिस एक ही रात में दो घरों से लाखों के सामान चोरी
मार्च 27, 2023
0
आजमगढ़ निजामाबाद थाना के फरिहा चौकी क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो जगहों पर ताला चटका कर लाखों रुपए के जेवरात सहित कीमती सामान उठा ले गए जानकारी के मुताबिक चौकी क्षेत्र के सराय भाऊ गांव में शुकुरुल्लाह पुत्र दीन मोहम्मद के घर बीती रात चोरों ने दूसरे के छत के सहारे घर में घुसकर परिवार के लोग जहां सो रहे थे वहां बाहर से कुंडी लगाकर 2 कमरों का ताला तोड़कर दो अंगूठी, एक पाव जेब, 5 बाली, एक मांग टीका ,चांदी का कटोरा और चम्मच सहित चार विदेशी कंबल और अन्य कीमती सामान उठा ले गए पीड़िता को इसकी जानकारी भोर में रोजा के शहरी का भोजन बनाने के लिए उठने पर पता चला कि बाहर से कुंडी बंद है काफी शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोगों ने जाकर दरवाजा खोला तब जाकर मामले की जानकारी हुई पीड़ित परिवार के अनुसार चोरी हुए सामान की लगभग कीमत 2 लाख से ऊपर मानी जा रही है
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें