निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के रोवां में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में पुरुष व महिलाओं को योगा करना सिखाया गया योगा सिखाने में अन्य जनपद से योगाचार्य श्री राजेश्वर योगी व उनकी पूरी टीम आई हुई है और लोगो को योगा करने के तरीके और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताए ,योगा करने के फायदे में उन्होंने ने बताया जैसे , शारीरिक एवं मानसिक विकास,मुख्य रूप से कमर दर्द ,मोटापा , हिर्दय रोग, गैस,कब्ज,शुगर,सायटिका , डिप्रेशन ,श्वांस ,संबंधी रोग माइग्रेन ,अनिद्रा, सर्वाइकल, आंखों के रोग ,लकवा आदि प्रणायाम,आसान ध्यान मुद्रा एवं प्रकृतिक चिकित्सा आदि के द्वारा इन सभी रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है ,वहीं राजेश्वर योगी ने योगा करने से होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहे की आज यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष योगा सीख रहे हैं इससे इनकी शरीर स्वस्थ रहेगी ,इस मौके पर प्रबंधक अब्दुल्लाह खान ,अमर नाथ विश्वकर्मा, निजामुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय योग दिवस पर यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में योग चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
जून 21, 2023
0
Tags