देवबंद राज मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में बच्चों में बांटे गए बेस्ड किड
रिपोर्ट जहांगीर खान देवबंद
देवबन्द) जी. टी. रोड पर स्थित खंड संसाधन केंद्र देवबन्द के सभागार मे आज माननीय राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह की अध्यक्षता मे ब्लॉक देवबन्द के 20,नागल के 5 और रामपुर मनिहारान के 5 परिषदीय विद्यालयों मे पंजीकृत गम्भीर दिव्यांग बच्चों को"होम बेस्ड एजुकेशन किट"का वितरण किया गया।इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण मे राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि"समाज को दिव्यांगों के प्रति ज़्यादा प्रेम और तवज्जोह करनी चाहिए।आप उनको प्रोत्साहित करके आम आदमी का जीवन जीने का साहस प्रदान कर सकते हैं।यही प्रयास वर्तमान मे भाजपा सरकार कर रही है।हमारा और अध्यापकों का दायित्व बनता है कि दिव्यांग बच्चों से प्रेमपूर्वक व्यवहार करें और यह अहसास दिलाएं कि वह भी समाज का अभिन्न अंग हैं। एक आदमी की तरह जीवनयापन का उनका भी पूर्ण अधिकार है"।
जनपद सहारनपुर की ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर विनीता ने अपने संबोधन मे कहा कि"सरकार दिव्यांग बच्चों के प्रति सजग है।"होम बेस्ड एजुकेशन किट"वितरण से उनमे आत्मविश्वास आएगा।अध्यापक और समाज उनको भरपूर स्नेह और सहयोग दें"।देवबन्द नगरपालिका अध्यक्ष श्री विपिन कुमार गर्ग,खंड शिक्षा अधिकारी देवबन्द श्री संजय डबराल,डी.सी. श्री वरुण कुमार ने सामूहिक सम्बोधन मे आहवान किया कि दिव्यांग की मे छुपी प्रतिभा को सामने लाएं।उनके मन के संकोच को दूर करें।उनके साथ आम बच्चों जैसा व्यवहार करें तभी सुखद परिणाम सामने आएंगे।संचालन ए. आर.पी.श्री योगिंद्र मलिक ने किया।स्वच्छता पखवाड़े और स्वच्छ पर्यावरण के अंतर्गत पौधों का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर शेषनाथ उपाध्याय,अखिलेश कुमार राय,फरीदी जमाल,गुलशन अंसारी,सचिन माहेश्वरी,हरबीर,अरुण कुमार,हर्षित अरोड़ा, ओमवीर सहित समस्त खंड संसाधन केंद्र गुनारसा का स्टाफ रहा
।।