फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले के खिलाफ दिया तहरीर
रामपुर। मुफ्त में गरीबों के इलाज के लिए संचालित की गई आयुष्मान कार्ड योजना में भी फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने डीएम से मौखिक शिकायत करने के साथ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।नगर के मोहल्ला हकीमान निवासी अंकुर शर्मा 2021 में आग की लपटों में झुलस गए थे। तभी से उनका उपचार चल रहा है। इलाज में ज़्यादा रुपये खर्च हो जाने के कारण वह काफी परेशान थे। जिसके बाद बीते दिनों में मिलक निवासी एक व्यक्ति उनके संपर्क में आया और आयुष्मान कार्ड बनवाने का झांसा दे दिया। आयुष्मान कार्ड बनवाने के झांसे में अंकुर शर्मा आ गए। आरोपी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के एवज में 25 हजार की वसूली कर ली गई।
आरोप है कि जब पीड़ित आयुष्मान कार्ड से अपने जले शरीर की सर्जरी का इलाज कराने बरेली के एक निजी अस्पताल पहुंचे, तो वहां आयुष्मान कार्ड का डाटा चेक किया गया। आयुष्मान कार्ड का डेटा चेक करने पर पता चला कि आयुष्मान कार्ड के ऑन लाइन डाटा में किसी अन्य परिवार के सदस्यों के नाम आ रहे हैं, जोकि पीड़ित के परिवार के सदस्यों के नाम के राशन कार्ड से मेल नहीं खा रहे थे। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। आरोप लगाया गया कि सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ कर पीड़ित का फर्जी आयुष्मान कार्ड बना दिया है। आरोपी की जब इसकी शिकायत की गई तो आरोपी द्वारा उनके साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।