Type Here to Get Search Results !

हो रहे परीक्षा में पेपर लीक को लेकर सपाइयों ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र

0

 पिछले कुछ वर्षों से यूपी में छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में


आज दिनांक 22 2 2024।  समाजवादी छात्र सभा।        महामहिम राष्ट्रपति जी।      आदरणीय।                 विदित हो कि पिछले कुछ वर्षों से यूपी में छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में डेढ़ दर्जन से ज्यादा पेपर लीक होने की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है एवं दिनांक 17 फरवरी 2024 की दूसरी शिफ्ट में आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सोशल मीडिया द्वारा यूजर्स पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं या दर्शाता की छात्रों के भविष्य के साथ सरासर अन्याय हो रहा है गरीब किसान मजदूर का बच्चा विपरीत परिस्थितियों में किसी तरह परीक्षा की तैयारी कर प्रतियोगिता में भाग लेता है और उसे पेपर लीक होने का निराश हो जाने की सूचना मिलती है जो की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।  आदरणीय जी।     नौजवान इससे बहुत निराशा और तनाव में है छोटी बड़ी परीक्षाओं देने के बाद वह अवसाद में जाकर गलत कदम उठाने के लिए मजबूर है पिछले एक माह में आईटीआई कानपुर उसे जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में एक माह में तीन अर्थ में हत्याएं होने का अवसाद हो साबित करता हैआईआईटी दिल्ली कोटा एवं अन्य संस्थाओं में भी इस तरीके की दुर्घटनाओं की खबर लगातार आ रही है अतः महामहिम राष्ट्रपति की सपा छात्र सभा इस पर आपका ध्यान आकृष्ट कराकर तुरंत जांच प्रभावी कदम उठाने के उठाने की मांग करती है अन्यथा छात्र विवश होकर गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाएगा।                      क्रांतिकारी अभिवादन के साथ।                आनंद यादव (छात्र नेता)   समाजवादी पार्टी छात्र सभा
प्रदीप यादव छात्र नेता सूरज यादव आशीष यादव नीरज यादव रविकांत यादव इंदल यादव
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close