Type Here to Get Search Results !

अपराधियों में नहीं रहा निजामाबाद पुलिस का डर

0

अधिवक्ता का परिवार भी पीटा जा रहा है 


निजामाबाद (आजमगढ़) थाना निजामाबाद में अपराध इस कदर बढ़ गया है मनबढ़ किस्म के युवा दिनदहाड़े आपसी रंजिशें में हाथ में कट्टा और चाकू निकाल ले रहे हैं जिससे बाजार वासी दहशत में आ जा रहे हैं सोमवार को 10:00 बजे सुबह निजामाबाद नगर के काली चौराहा के पास कुछ बाहरी युवक आपस में हाथापाई करते हैं इसके बाद एक पक्ष द्वारा जहां चाकू निकाला जा रहा है तो दूसरा पक्ष कट्टा निकाल ले रहा है जिससे बाजार वासी दहशत में आ जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक कोई भी पकड़ा नहीं जा सका था इसी तरह थाने के पास तिग्गीपुर के रहने वाले सुधाकर प्रजापति का बछड़ा शनिवार की रात खूंटे से छोड़कर गायब हो गया जिसे काफी खोजने के बाद भी नहीं मिला पुलिस को सूचित किया थाना अध्यक्ष से बछड़े की बरामदगी के लिए कहा और उन्होंने इशारा भी किया कि कहीं यह कृत बगल के कसाई मोहल्ले का तो नहीं लेकिन इस बात को पुलिस टालकर रह गई रविवार की रात कसाई मोहल्ले के बगल में एक कुएं से बछड़े की खोपड़ी और चंमडी पुलिस ने बरामद किया तथा कसाई मोहल्ले के चार पांच युवकों को थाने ले गई लेकिन अभी तक क्या हुआ कुछ मालूम नहीं पूछने पर थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि अभी जांच चल रही है 
 वही अभी हाल ही में अधिवक्ता व परिजनों को उनके पड़ोस के लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा था जिसका मुकदमा थाने पर पहुंचे अधिवक्ताओं की भीड़ के कारण दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है रसीद चौकी क्षेत्र में दर्जनों आजाद को पशु तस्कर रात में गाड़ी में भरकर आसपास के गांवों में काटकर बेचकर पुलिस कि मिलीभगत से रोज लाखों कमा रहे है विती रात निजामाबाद थाना के 50 मीटर कि दूरी तिग्गी पर मौर्य के सार्वजनिक कुँआ में काटकर गोबंश कि मुंडी और अवशेष कटा फेंक दिया गया था स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया लेकिन दिनभर पुलिस लोगों को भर्मित करती रही मुहल्ला के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय भाजपा नेताओं को दिया तो उन लोगों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया तो निजामाबाद पुलिस हरकत में कटी मुंडी बरामद किया है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close