Type Here to Get Search Results !

मीरजापुर में महिमा मिश्रा पर दांव लगा सकती है सपा

0

 महिमा मिश्रा ने कहा मैं भी दावेदार हूं लोकसभा के लिए 




मीरजापुर। प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाने बाद मीरजापुर लोकसभा सीट सपा के खाते में आई है। वही यहां के दावेदारों ने टिकट पाने के लिए लखनऊ की परिक्रमा शुरू कर दिया। हालांकि विधान सभा 2017 और 2022 व लोकसभा 2019 में मिली हार के बाद इस बार सपा प्रमुख अखिलेश लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हर सीट पर फूंक-फूंक कर कदम रख रहे है। कांग्रेस से गठबंधन के बाद जल्द ही नई लिस्ट जारी कर सकते है। सूत्रों की माने तो मीरजापुर लोकसभा सीट की दौंड़ में महिला नेत्री महिमा मिश्रा सबसे आगे चल रही है।
राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि मीरजापुर में पीडीए की नारा देने वाली सपा बिना ब्राहमण मत के आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का परचम नहीं लहरा सकती है। अगर आकड़ों की बात करें तो लोकसभा मिर्जापुर में कुल मतदाता लगभग 20 लाख है। जिसमें मुख्य रूप से पटेल 4 लाख, ब्राम्हण 3.5 लाख, 2.5 लाख बिंद, सामान्य वर्ग 3 लाख, पिछड़ा अति पिछड़ा 2 लाख, अनुसूचित 2.5 लाख, अनुसूचित जनजाति 1.5 लाख, मुस्लिम लगभग 1.5 लाख मतदाता है। ऐसे में महिमा मिश्रा प्रबल दावेदार की रूप में उभर रही है, क्योंकि पटेलों की नेता अनुप्रिया एनडीए गठबंधन में शामिल है। सपा अगर अपने बेस वोट में बाम्हण मत जोड़ ले तो यह सीट आसानी से जीती जा सकती है। वहीं इस संबंध सपा नेत्री महिमा मिश्रा का कहना है कि मैं एक समाजवार्दी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता हूं। मैने अपने लोकसभा क्षेत्र मिर्जापुर में 2017 से दिन-रात लोगों की समस्याओं को अपना समझा है। हाँ मैं भी जरूर टिकट की दावेदार हूँ लेकिन पार्टी जो भी निर्णय लेगी मैं उसका भरपूर समर्थन करूंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close