शांति व्यवस्था भंग करने वालों के के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव
आजमगढ़ /निजामाबाद पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने सोमवार को फरिहा चौक पर पूरे बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगो को सुरक्षा का दिलाया पूरा भरोसा पुलिस ने लोगों को लोकसभा चुनाव और आने वाले त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
थाने के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद यादव की अगुवाई में सोमवार को केंद्रीय पुलिस बल और स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के फरिहा चौक और चारो रोड पर फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रशासन लोकसभा चुनाव और आने वाले त्योहार पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के प्रति गंभीर है। इस दौरान यदि कोई शरारती तत्व सामने आते है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को अफवाह पर ध्यान न देने और संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की। सच्चिदानंद यादव ने
कहा कि चुनाव एवं त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में लोगों का सहयोग जरूरी है।