Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़: रात के अंधेरे में नव निर्मित मकान को पुलिस की मौजूदगी में गिराया गया पीड़ित का आरोप

0

 कुछ बताने से पीछे क्यों हट रहे अहरौला थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे 

आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पीठापुर गांव में बने पक्के मकान को रविवार की देर रात जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया। ग्रामीण व मकान मालिक का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में मकान को गिरवाया गया है। इधर, पुलिस ने मौके पर अपनी मौजूदगी से साफ इन्कार किया है। हालांकि इस मामले में पीड़ितों ने थाने पर कोई सूचना नहीं दी है। ग्राम प्रधान का यह जरूर कहना है कि एसपी को मामले से अवगत कराया गया है। अब्दुल अजीज का गांव के बाहर मकान बना है। रात को मकान पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। अजीज की पत्नी तबीजन ने बताया कि भारी पुलिस बल वर्दी व सादे कपड़े में पहुंचे और अपनी निगरानी में मकान को गिरवाने लगे तो हो हल्ला होने पर अगल-बगल के लोग जमा हो गए और विरोध करते हुए उन्हें खदेड़ दिया। आरोप लगाया कि मकान में मौजूद सामान भी गायब था। उधर, ग्राम प्रधान विलास ने कहा कि यदि पशु तस्करी या कुछ मामलों में लोग वांछित थे तो नोटिस आती। मकान ध्वस्त करने की जानकारी मकान मालिक को नहीं दी गई। थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी हमें नहीं है। थाने पर इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गई है।लेकिन थाना प्रभारी इस मामले में खुद को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close