पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली में दी। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है
जालौन जिले में दूल्हा सुहागरात के लिए कमरे में दुल्हन का इंतजार करता रहा और दुल्हन जेवर-नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली में दी। तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने बेटे की शादी के लिए कई लोगों के कह रखा था। इसी दौरान कोंच निवासी एक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि वह उनके बेटे की शादी करा देगा।
लेकिन शादी के लिए उन्हें लड़की वालों को 70 हजार रुपये देने होंगे। बेटे की शादी कराने के चक्कर में उन्होंने बिचौलिए को पहले 40 हजार रुपये दे दिए। बताया कि बिचौलिया कुछ दिन पूर्व एक लड़की के साथ आया और बताया कि गोरखपुर से लड़की को लेकर आए हैं। विश्वास में आकर 24 मार्च को छठी माता मंदिर पर शादी के लिए पहुंच गए। शादी से पूर्व बाकी के 30 हजार रुपये मांगने लगे।