Type Here to Get Search Results !

जन सुनवाई में गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर पहुंचना पड़ा भारी, कार्रवाई के निर्देश

0

 जनसुनवाई के दौरान भाजपा का झंडा लगी गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया


आजमगढ़ के पुलिस लाइन में आयोजित जनसुनवाई के दौरान भाजपा का झंडा लगी गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है।

वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में किसी पार्टी का झंडा बिना अनुमति के लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है। सोमवार को एक ऐसे ही नेता जी गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर एसपी आफिस पहुंच गए। अब एसपी सिटी की ओर से उनके ऊपर कार्रवाई का निर्देश दिया गया हैपुरानी एसपी ऑफिस तोड़े जाने के बाद पुलिस लाइन परिसर में एसपी ऑफिस संचालित होती है। यहीं पर जन सुनवाई का कार्य भी होता है। जहां एसपी, एसपी सिटी बैठकर लोगों की फरियाद सुनते हैं। सोमवार को चल रही जन सुनवाई के दौरान भाजपा का झंडा लगाकर एक नेता जी गाड़ी से एसपी ऑफिस पहुंच गए। इसकी जानकारी होने पर एसपी सिटी ने इसे संज्ञान लिया। 

एसपी सिटी शैंलेंद्र लाल ने बताया कि वर्तमान में गाड़ी पर पार्टी का झंडा लगाकर चलना आचार संहिता का उल्लंघन है। हमने नगर कोतवाली प्रभारी को इसकी जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close