Type Here to Get Search Results !

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक, भड़काऊ एवं कोई असत्य घटना के प्रकाशन पर होगी कार्रवाई

0

 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक, भड़काऊ एवं कोई असत्य घटना के प्रकाशन पर होगी कार्रवाई।





रिपोर्टर साहबाज कुरैशी 

उरई. ( जालौन) उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विभाग में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग समिति कक्ष का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूरी सतर्कता एवं गंभीरता पूर्वक किया जाए। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग समिति के द्वारा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉन मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकाशित व प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों पर नजर रखी जाए।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए गठित टीम सोशल मीडिया की सतत निगरानी करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक, भड़काऊ एवं कोई असत्य घटना प्राप्त होती है तो तत्काल उसे उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close