Type Here to Get Search Results !

महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

0

 बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगो का दिल जीत लिया 

कल देर शाम गौसपुर, निजामाबाद स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में वार्षिकोत्सव तथा वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण का सफल आयोजन विद्यालय के प्रबंधक श्री अरूण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव (लालगंज) भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रबंधक श्री अरूण कुमार मिश्रा और विद्यालय के संरक्षक श्री जय प्रकाश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित तथा देवी सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत कक्षा 8 की छात्रा श्रुति यादव ने स्वागत गीत गाकर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की ही छात्रा तनीषा तथा अनुप्रिया ने की। विद्यालय के विभिन्न छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों का मनोरंजन किया जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले नृत्य की अभिभावकों ने खूब प्रशंसा भी की। वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक तथा अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत तथा सम्मानित करने का कार्य भी बड़ी धूम धाम से किया गया। विद्यालय के टॉपर्स शगुन कक्षा नर्सरी, आरू यादव कक्षा 1 तथा प्रांजल यादव कक्षा 7 को विद्यालय के प्रबंधक तथा मुख्य अतिथि द्वारा साइकिल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रबंधक श्री अरूण कुमार मिश्रा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें ये विश्वास दिलाया की विद्यालय इसी प्रकार बच्चों की शिक्षा के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन सदैव करता रहेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक फहीम अहमद, साधना पांडे, शालिनी राय, प्रभात श्रीवास्तव, उमाकांत यादव, आशुतोष उपाध्याय, बबिता यादव, आकांक्षा प्रजापति, दीक्षा यादव, पूजा पांडे, अंजू पांडे, विपुल चौधरी, बालकृष्ण पांडे, मीरा यादव, शशिकांत राजभर, इंद्रजीत यादव, पूनम यादव, सुभान अली आदि का योगदान सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close