लखनऊ कार में टक्कर लगने पर निशानेबाज ने खोया आपा सरेआम दिखाई गुंडा गर्दी
Up Crime Expressमई 28, 20240
दुसरे कार चालक को पिस्टल की बट्ट से लगा पीटने वीडियो वायरल
लखनऊ। थाना विभूतिखंड क्षेत्र में कार के टकराने के बाद एक अंतराष्ट्रीय निशानेबाज ने सरेआम अपनी पिस्टल निकाल ली और उसकी बट्ट से कार चालक को जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने निशानेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी के विभूतिखंड इलाके में सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज विनोद मिश्रा गोमतीनगर के विवेक खंड के निवासी है और सोमवार दोपहर रंजीत शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी डोगरा पट्टी थाना नैमी सारण जनपद सीतापुर के निवासी है, यहा ओला चलाता है। अपनी ओला गाड़ी से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था कि रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी से टकराई गई। चूंकि सफारी को विनोद मिश्रा पुत्र राधा कृष्ण मिश्रा निवासी विवेक खंड गोमती नगर चला रहे थे। सफारी में ठोकर लगते ही विनोद मिश्रा गाड़ी से उतरकर दूसरे कार चालक रंजीत शुक्ला को अपने लाइसेंसी पिस्टल की बट से मारना पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान पूरे सड़क जाम हो गई। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक मामले को जांच की जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।