अलीगढ़ नाले की गंदगी से लोगो का आना जाना हुआ दूभर
मई 15, 2024
0
अलीगढ़ मीरगढ़ी में कूड़े के अंबार के बीच से बहता है नाले का गंदा पानी दे रहा है घातक बीमारियों का संकेत वहा के क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कुमार शर्मा ने बताया की यहां पर जूनियर हाईस्कूल चलता है जहा पर बच्चे पढ़ने आते है और बाहरी शिक्षक आते है इस नाले की और कूड़े की बदबू से बहुत परेशानी हो रही है मैं में कई बार ग्राम विकास अधिकारी को भी औगत कराया लेकिन वो इस पर कोई ध्यान नहीं दिया अगर समय रहते इस नाले की समस्या का निवारण नही किया गया तो कुछ ही दिनों में घटक बीमारियों के मरीज यहां पर लोग होंगे
Tags