Type Here to Get Search Results !

अलीगढ़ नाले की गंदगी से लोगो का आना जाना हुआ दूभर

0

समस्या का  निवारण नही हुआ तो हो फैल सकती है घातक बीमारी , मनीष शर्मा 

रिपोर्टर रिंकू शर्मा 





अलीगढ़ मीरगढ़ी में कूड़े के अंबार के बीच से बहता है नाले का गंदा पानी दे रहा है घातक बीमारियों का संकेत वहा के क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष कुमार शर्मा ने बताया की यहां पर जूनियर हाईस्कूल चलता है जहा पर बच्चे पढ़ने आते है और बाहरी शिक्षक आते है इस नाले की और कूड़े की बदबू से बहुत परेशानी हो रही है मैं में कई बार ग्राम विकास अधिकारी को भी औगत कराया लेकिन वो इस पर कोई ध्यान नहीं दिया अगर समय रहते इस नाले की समस्या का निवारण नही किया गया तो कुछ ही दिनों में घटक बीमारियों के मरीज यहां पर लोग होंगे  
आगे उन्होंने कहा की जहां स्वच्छ भारत का अभियान चलाया जा रहा है देखा जाए तो इन सबको अनदेखा किया गया है मीरगढ़ी में स्कूल के बराबर में सरकारी अस्पताल बना हुआ है पशुओं के यहां पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन वहां से कूड़ा कचरा नहीं उठाया गया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई ,इस मौके पर रामप्रसाद भगत , महेंद्र पाल सिंह राजवती मनीष शर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य रमी शर्मा, अमर सिंह जाटव रामस्वरूप सुरेंद्र मानक चंद जाटव प्रेमवती सुमित्रा शर्मा राहुल शर्मा शेट्टी समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close