बलिया अखिलेश की सुरक्षा में बड़ी चूक एक युवक तेजी से मंच पर चढ़ने का किया प्रयास
Up Crime Expressमई 26, 20240
कमांडो ने युवक को दबोच कर यूपी पुलिस के किया हवाले
यूपी के बलिया में अखिलेश यादव की जसनसभा में एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़ कर अखिलेश यादव से मिलने के लिए मंच पर चढ़ने का फुर्ती से किया प्रयाश। एनएसजी कमांडोज ने उतनी ही फुर्ती के साथ युवक को दबोच कर यूपी पुलिस को किया हवाले। हनुमानगंज ब्लॉक के फेफना थाना क्षेत्र के ग्राम कटरिया में सपा (इंडि गठबंधन) के प्रत्याशी सनातन पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे सपा मुखिया अखिलेश यादव।