आजमगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, कई बूथों पर EVM खराब
Up Crime Expressमई 25, 20240
फरिहा में भी लंबी कतार में खड़े रहे मतदाता
आजमगढ़ में ईवीएम की गड़बड़ी के चलते बाधित रही वोटिंग जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल निजामाबाद कक्ष संख्या 2 युवा बूथ पर सुबह 7:25 बजे से वोट देने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि मशीन में कुछ गड़बड़ी होने के चलते लगभग 25 मिनट देरी से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। वहीं रानी की सराय मोहम्मदपुर ब्लॉक के मतदान केंद्र रोवां में 7:50 पर वोटिंग मशीन के खराब होने के कारण वोटिंग बाधित रही। मशीन के ठीक होने तक मतदाता इंतजार करते दिखे। वही असिलपुर में भी शुरू में ही 7 बजे से 7.30 बजे तक मशीन खराब होने के कारण बाधित रहा मतदान ,मुस्लिम महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर किया मतदान ,