Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ मंदिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने महंत को मार पीट कर किया घायल

0

 पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के दत्तात्रेय मन्दिर के महंत रबी बावा महाराज को मन्दिर परिसर में शराब पीने से मना करने पर दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया है बावा ने बताया की मन्दिर परिसर में पांच लोग आकर मांस मदिरा का सेवन करने लगे तो मन्दिर के पुजारी रबी बाबा ने मना किया और कहा कि अगर मांस मदिरा सेवन करना है तो मन्दिर परिसर से बाहर निकल कर करे इतना सुनते ही दबंगो ने बाबा पर हमला कर दिया जिसके कारण बावा को काफ़ी चोट लगी हुई है बावा कि आवाज सुनकर शमशान घाट पर लाश जला रहे लोगों ने बचाया और एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सूचना देकर थाना पर भेज दिया गया है लेकिन चार आरोपी भाग गए हैं मन्दिर के पुजारी रबी बावा महाराज के सर गले पैर पीठ सीने में काफ़ी चोट लगी हुई है गले के ऊपर से लगातार खून निकल रहा है मन्दिर परिसर लगभग 17 एकड़ में फैला हुआ है इस मन्दिर में करोड़ों कि अष्ट धातु कि मूर्ति स्थापित थी जिसे दो दशक पहले चोरों ने चोरी कर लिए थे लेकिन पुलिस ने मूर्ति राम लक्ष्मण सीता हनुमान सहित बलिया जनपद से बरामद कर लिया था लेकिन सुरक्षा के अभाव के कारण सभी मूर्तियों को निजामाबाद थाना के मालखाना में रखा गया है और मन्दिर के संचालन के लिए अयोध्या राम मंदिर समित ने अयोध्या से मन्दिर कि देखरेख करने के लिए रबी बाबा को निजामाबाद दत्तात्रेय कि जिम्मेदारी दी गई थी तब से बाबा लगातार मन्दिर परिसर में रहकर विकास कार्य भी किया है लेकिन उनके ऊपर हुए प्राण घातक हमले से बहुत आहत हैं मुंह में अधिक चोट लगने के कारण असमर्थ हैं थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाबा को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close