CBSE बोर्ड 10वीं का परीक्षाफल रहा शत प्रतिशत
10वीं में अभिजीत यादव 93.4% अंक प्राप्त कर हासिल किया प्रथम स्थान
आजमगढ़। निजामाबाद स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल के बच्चे हर वर्ष अपने कामयाबी का परचम लहराते रहते है, इसी क्रम में आज C.B.S.E. बोर्ड परीक्षा 2024 में कक्षा 10वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 10वीं परीक्षाफल में अभिजीत यादव 93.4% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं पीयूष मौर्य 89.2% प्राप्त कर दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई । तीसरे स्थान पर अंशिका यादव ने 88.6% ,अर्जुन पाल ने 88.6% प्राप्त किया वही चतुर्थ स्थान पर अंशिका यादव ने 87.4% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया। छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा,एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।