शादी के 16वें दिन चचेरी बहन के विवाह से लापता हुई थी नौविवाहिता
मई 09, 2024
0
गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में एक नवविवाहिता शादी के 16वें दिन चचेरी बहन की शादी से लापता हो गई थी। पति ने ससुराल के दो युवकों के खिलाफ पिपराइच थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया तो बुधवार की सुबह दुल्हन प्रेमी संग गुलरिहा थाने पहुंची। थाने पर दुल्हन बोली कि वह बालिग है, प्रेमी के साथ जीयेगी और साथ में ही मरेगी। उधर आरोपी प्रेमी की मां ने दोनों युगल को घर में रखने से इनकार कर दिया। पिपराइच पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के सोनराइज उर्फ बड़े गांव के एक युवक की शादी 14 अप्रैल को गुलरिहा थाना क्षेत्र की लड़की से हुई। शादी के 16 वें दिन दुल्हन चचेरी बहन की शादी में गई। जहां बहन की शादी संपन्न होने से पहले रात 11:30 बजे अपने गांव के प्रेमी के साथ फरार हो गई। दुल्हन के पति की तहरीर पर पिपराइच पुलिस आरोपी शेरा और विशाल के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें तलाश रही थी। आरोपी की मां ने रखने से किया इनकार
Tags