ऑनलाइन एप के जरिये कार की बुकिंग,फिर चालक की हत्या
Up Crime Expressजून 19, 20240
जल्दी अमीर बनने का जुनून बना दिया अपराधी
कानपुर में 13 जून को पनकी थानाक्षेत्र में स्थित कपली अंडरपास के पास मिला अज्ञात शव अर्रा नई बस्ती निवासी टैक्सी चालक पुष्पेंद्र सिंह (35) का निकला। किशोर समेत तीन आरोपी एक एप के जरिये सेंट्रल स्टेशन से कैब बुक कर उसे मकसूदाबाद ले गए और वहां गला रेतकर हत्या कर शव को कपली अंडरपास के पास फेंक दिया। 17 जून को शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने किशोर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई कार भी बरामद हुई है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि मूल रूप से बांदा जिले के बैंदा गांव निवासी पुष्पेंद्र अपनी कार टैक्सी में चलाता था। वह पत्नी श्रद्धा व चार साल के बेटे अंश के साथ अर्रा में अपने बहनोई नारायण सिंह के पास रहता था। 12 जून को पुष्पेंद्र रोजाना की तरह घर से निकला लेकिन देर रात वापस नहीं लौटा। उसका फोन स्विच ऑफ होने पर 13 जून को बहनोई ने हनुमंत विहार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। वही जब पनकी हाईवे के पास कपली रोड पर सड़क किनारे झाड़ियों में युवक का खून से सना शव पड़ा मिला था। फोरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस के अनुसार शव से बदबू न आने व घटनास्थल के आसपास खून के धब्बे न मिलने से की वजह से संभव लग रहा था कि युवक की दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया।