दो दिन पहले ट्रक ने मारी थी टक्कर
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास बृहस्पतिवार को एक बाइक को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। इस हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल मां को जिला अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एक ही दिन दो मौत होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बरदह थाना क्षेत्र के बऊवांपार गांव निवासी शुभम गोड़ (20) पुत्र रणजीत बृहस्पतिवार को अपनी मां अनीता देवी (50) और अपनी बड़ी बहन रीना गौड़ (24) के साथ निजामाबाद के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने जा रहे था। वह निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा मोहम्मदपुर मार्ग पर उमापुरा मोड़ स्थित ईंट-भट्ठे के पास पहुंचा ही था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में शुभम की बहन रीना और उसकी मां अनीता ट्रक ने टक्कर मार दिया था।