Type Here to Get Search Results !

सोनभद्र में बीच हाईवे पर तंत्र- मंत्र करने लगा बाबा

0

त्रिशूल में फंसाया नींबू, बिझाईं लकड़ियां; उठा ले गई पुलिस 


यूपी के सोनभद्र जिले में सड़क बैठकर एक साधू ने अफरातफरी मचा दी। अपने आगे लकड़ियों का घेरा बनाकर साधू लगभग एक घंटे तक वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बैठे रहे। चोपन थाना क्षेत्र के कैलाश मंदिर के सामने स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर फ्लाईओवर पर बीच सड़क बैठकर एक साधू ने अफरातफरी मचा दी। अपने आगे लकड़ियों का घेरा बनाकर साधू लगभग एक घंटे तक वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बैठे रहे। यह देख उधर से गुजर रहे लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो तत्काल मौके पर पहुंच कर साधू को थाने ले जाकर समस्या की बाबत जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, घूरे बाबा (65) पुत्र बंशी निवासी जैतपूरा वाराणसी के रहने वाले हैं, जो इस समय चोपन रेलवे स्टेशन रोड शिव मंदिर के पास रहते हैं। शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे अचानक कैलाश मंदिर के सामने फ्लाईओवर पर जाकर उन्होंने अपने आगे लकड़ियां रखकर त्रिशूल में नींबू फंसाकर आसन मारकर बैठ गए। आने-जाने वाले राहगीर भी देखकर बढ़ते रहे। कुछ देर बाद जब लोगों को जानकारी हुई तो तमाशा देखने वालो की भीड़ खड़ी हो गई। बाबा किसी की बात नहीं सुन रहे थे, बस चुपचाप आसन मारकर बैठे हुए थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल मौके पर पहुंचकर साधू बाबा को थाने ले गई, जहां पूछताछ करने पर बाबा ने कुछ भी नहीं बताया। बस इधर-उधर की बातें करते रहें। कुछ देर बाद बाबा को पुलिस ने हिदायत देकर उनके स्थान पर पहुंचा दिया। उधर, साधू के इस हाईवोल्टेज ड्रामा से नगर में चर्चा का बाजार गर्म रहा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close