Type Here to Get Search Results !

जालौन प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

0

 मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 

कालपी जालौन कोतवाली कालपी के ग्राम बरदौली निवासी बृजलाल अहिरवार की ससुराल कोंच क्षेत्र के ग्राम हिंगुटा में थी। इस कारण उसके 22 वर्षीय पुत्र मनीष अहिरवार का अपने मामा के यहां आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान मनीष का चचेरे भाई की बेटी 19 वर्षीय दीक्षा गौतम से मेलजोल बढ़ गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। दीक्षा बाद में उरई के मुहल्ला सुशील नगर में रहकर भदौरिया क्लासेस में कोचिंग करने लगी थी तो मनीष का यहां आना जाना हो गया था। दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि वह दोनों शादी करने को राजी थे। बुधवार की दोपहर को मनीष दीक्षा को अपने साथ ले गया और पूरा दिन साथ रहने के बाद गुरुवार तड़के कालपी कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर रेल मार्ग स्थित छौंक व ऊसरगांव के  के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर जान दे दी। कुछ देर बाद उधर से गुजरे ग्रामीणों ने युवक-युवती के ट्रैक पर क्षतविक्षत शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर उनके परिजनों को जानकारी दी। कालपी कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के सबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close