आजमगढ़ मुबारकपुर से हज करने गई महिला की मौत
जून 21, 2024
0
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर से पति व छोटे पुत्र के साथ मक्का हज यात्रा पर गई महिला अचानक बीमार पड़ गई, जिसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद घर मातम पसरा हुआ है। मुबारकपुर के मोहल्ला रसूलपुर निवासी हाजी मोहम्मद मुस्तफा अपनी पत्नी दिलनवाज खातून (55) और छोटे पुत्र फरहत (17) एक माह पूर्व 21 मई को लखनऊ एयरपोर्ट से हज यात्रा करने मक्का गई थीं। वहां पहुंचने पर तबीयत खराब हो गई।
Tags