टोल के बूथों को तोड़ा, घटना कैमरे में कैद जानिए पूरा मामला
हापुड़ जिले के पिलखुवा में शुल्क मांगने पर जेसीबी चालक ने टोल प्लाजा के दो बूथों को तोड़ दिया। यह सारा मामला सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। घटना के बाद चालक जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस और कर्मी चालक की तलाश में जुटे हैं। मंगलवार की सुबह एक युवक गाजियाबाद की ओर से जेसीबी लेकर छिजारसी टोल प्लाजा की लेन संख्या 15 पर पहुंचा। आरोप है कि प्लाजा की लाइन पर मौजूद कर्मी के शुल्क मांगने पर चालक ने जेसीबी से उसके बूथों को तोड़ा शुरू कर दिया।इसके उपरांत चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग गया, प्लाजा कर्मी देखते रह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जेसीबी की तलाश में जुटी है। सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि पुलिस टीम को जेसीबी की तलाश में लगाया गया है। टीम सीसीटीवी कैमरा की फुटेज देखने के साथ रोड पर तलाश कर रही है।