पीड़ित को थाने में बंद कर सरकारी इंडिया मार्का हैंड पंप को घर में करवा दिया कब्जा
निजामाबाद थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक दो भाइयों के विवाद में पुलिस कमलेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार को थाना में बंद कर दूसरे भाई से सार्वजनिक इंडिया मार्का हैंड पंप को घर के अंदर कर निर्माण करवा दिया जिससे कई घरों के लोग पानी पीते थे आज़ पीड़ित ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद को प्रार्थना पत्र लिखकर कहा कि थाना प्रभारी ने हमें थाना में बंद कर जबरन हमारे भाई से सार्वजनिक इंडिया मार्का हैंड पंप को घर के अंदर मकान बनवा दिए जिसके कारण हमारा और आसपास के लोग दो दिन से पानी के लिए तरस रहे हैं पुलिस कि इस कार्यवाही कि पूरे क्षेत्र में चर्चा है कि भीषण गर्मी में इस समय लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं थाना प्रभारी ने बताया कि हमको हमारे सिपाही ने गलत जानकारी दी थी जिसके कारण सार्वजनिक इंडिया मार्का हैंड पंप पर कब्ज़ा हो गया है।