Type Here to Get Search Results !

एसडीएम की गाड़ी से नीली बत्ती-हूटर हटवाना पड़ा भारी

0

दोनो दरोगा को किया गया लाईन हाजिर


बाराबंकी। शहर में एसडीएम की सरकारी गाड़ी रोकवाकर एसएसआई और चौकी इंचार्ज ने हूटर और नीली बत्ती उतरवा दी। गाड़ी में उस समय कोई महिला सवार थी। इस कार्रवाई का वीडियो भी वायरल होने लगा। नीली बत्ती-हूटर राहत व आपदा के कार्य के कारण अनुमन्य था। डैमेज कंट्रोल करने के लिए तत्काल एसएसआई और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पीसीएस अधिकारी मधुमिता सिंह बाराबंकी के रामनगर तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात हैं। बाढ़ प्रभावित तहसील होने के कारण उनकी गाड़ी पर नीली बत्ती-हूटर अनुमन्य था। बुधवार देर शाम शहर के पटेल तिराहे पर शहर कोतवाली के एसएसआई वीके शर्मा और आवास विकास चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह चेकिंग कर रहे थे।उस दौरान अयोध्या की ओर से एक सरकारी गाड़ी आती दिखी जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम लिखा था। पुलिस कर्मियों ने तत्काल गाड़ी रोकवा ली। अंदर एसडीए तो नहीं मगर कोई महिला सवार थी। दोनों सब इंस्पेक्टर ने चालक को रौब में लेते हुए तत्काल हूटर और नीली बत्ती उतरवा दी।
कुछ ही देर में इसका वीडियो वायरल होने लगा। यूपी क्राइम एक्सप्रेस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के इस बर्ताव की शिकायत एसडीएम ने रात में ही डीएम से की। एसपी ने बताया कि दुर्व्यवहार के कारण एसएसआई वीके शर्मा व आवास विकास चौकी इंचार्ज मनाेज कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close