अमरोहा में जिंदा गाय को दफनाने वालों पर मुकदमा दर्ज़
Up Crime Expressजून 14, 20240
अधिशासी अधिकारी निलंबित सरकार ने उठाया सख्त कदम
अमरोहा में जिंदा गोवंशीय पशु को दफनाने के मामले में गोशाला प्रभारी करन सिंह, केयरटेकर रजत, कुनाल एवं अश्वनी तथा जेसीवी ड्राइवर जाकिर के साथ ही एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही, नगर विकास मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर निदेशक नगरीय निकाय डॉ. नितिन बंसल ने अमरोहा की हसनपुर नगर पालिका परिषद के उप्र पालिका (केंद्रीयित) प्रशासी सेवा के अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही भी शुरू की गयी है।बता दें कि अधिशासी अधिकारी पीएन दीक्षित को हसनपुर नगर पालिका परिषद अंतर्गत संचालित कान्हा गोशाला में गोवंशों के रखरखाव, संरक्षण और इनके स्वास्थ्य के प्रति घोर अनियमितता बरतने के साथ पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन में घोर उदासीनता और लापरवाही बरतने का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान वह मंडलायुक्त कार्यालय, मुरादाबाद से संबद्ध रहेंगे। दरअसल, हसनपुर की कान्हा गौशाला में कुल 293 गोवंश पंजीकृत थे, जिसमें से 12 जून को 7 गोवंशों की बीमारी और रखरखाव के अभाव में मृत्यु हो गयी थी। उनके साथ एक जीवित गोवंश को भी दफनाया जा रहा था। डीएम अमरोहा की जांच में एसडीएम हसनपुर भगत सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी चमन प्रकाश, गोशाला प्रभारी दिनेश कुमार एवं करन सिंह, सहायक गोशाला प्रभारी आदि अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गोवंशों के रखरखाव में घोर लापरवाही बरतना पाया गया। गोवंशो के संरक्षण व रखरखाव में लापरवाही बरतने के साथ ही जीवित गोवंश को भी दफनाने पर पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अमरोहा के थाना हसनपुर में गोशाला प्रभारी करन सिंह, केयरटेकर रजत, कुनाल एवं अश्वनी तथा जेसीवी ड्राइवर जाकिर के साथ ही एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी है। मंत्री ने निकायों के अंतर्गत संचालित कान्हा गोशालाओं में लापरवाही बरतने पर संबंधित कार्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।