Type Here to Get Search Results !

मनीष और विधि की प्रेम कहानी का खौफ नाक अं

0

 मनीष के जेब से मिला कुछ ऐसा; पुलिस की सामने आई ये थ्योरी

मेरठ के पचगांव पट्टी अमरसिंह गांव में मनीष और विधि की मौत का मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझा हुआ है। मनीष के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की विधि के परिजनों ने हत्या की। इसके बाद अपनी बेटी को भी मार डाला। वहीं, विधि के परिजनों का कहना है कि मनीष ने विधि को गोली मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि जांच में जो सामने आएगा, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। मनीष की 15 जुलाई को ही शादी होने वाली थी।मनीष बीफार्मा करने के बाद मेडिकल स्टोर चलाता था। विधि बीएससी फाइनल की छात्रा थी, वह गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। मनीष की जेब से उसका और विधि दोनों के आधार कार्ड कार्ड मिले हैं। पुलिस के मुताबिक मनीष विधि से शादी करना चाहता था। उसने विधि से कहा था कि गांव से भागकर शादी कर लेंगे। रात को वह विधि से इसको लेकर ही बात करने गया था। विधि ने उसके साथ इस तरह जाने से इन्कार कर दिया। हालांकि पुलिस को ऐसा अंदाजा लग रहा है, ये किसी को नहीं पता कि रात में क्या हुआ। 
दोनों एक ही बिरादरी के थे
इस घटना के साथ ही तीन साल पहले शुरू हुई प्रेम कहानी का रविवार रात दर्दनाक अंत हो गया। मनीष और विधि दोनों दलित बिरादरी से थे। दोनों के प्रेम संबंध बन गए थे। मनीष अपनी शादी तय होने से खुश नहीं था। इसके चलते वह विधि पर लगातार उसके साथ चलने का दबाव बना रहा था।
पुलिस पूछताछ में विधि की बहन ने बताई ये बात
पुलिस से पूछताछ में विधि की बहन ने बताया कि उसके दो भाई शिवम और देव छत पर सोए हुए थे। मां रेखा अपने मायके गांव डालूहेड़ा गई हुई थी। पापा बरामदे में और वह कमरे में सो रही थी। रात को करीब डेढ़ बजे वह पानी पीने के लिए उठकर रसोई की तरफ गई तो मनीष ने विधि की कनपटी पर तमंचा सटा रखा था। इससे पहले की वह शोर मचाकर पापा को उठाती मनीष ने विधि को गोली मार दी। आवाज सुनकर पापा दौड़कर पहुंचे तो मनीष के हाथ में तमंचा देखकर वह पीछे हट गए। इसी बीच मनीष ने खुद की कनपटी पर तमंचे से गोली मार ली।
शादी वाले घर में पसरा मातम
मनीष की शादी तय होने के कारण अधिकतर तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मनीष की मौत के बाद मां विमला, बहन अलका, नेहा और मीनाक्षी का रोकर बुरा हाल हो गया। वे बस यही कहती रहीं कि सभी उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे, ये क्या हो गया।
दोनों पक्षों के बीच हंगामा और मारपीट
मनीष की मौत के बाद उसके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मनीष के छोटे भाई शिवा ने विधि के परिवार के लोगों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया।
गांव से मोर्चरी तक पुलिस रही मौजूद
एक ही मोहल्ले का मामला होने के चलते गांव से लेकर मोर्चरी तक पुलिस मौजूद रही। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को अलग-अलग गांव में भिजवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही शवों का अंतिम संस्कार कराया गया।
प्रथम दृश्ट्या मनीष ने विधि की हत्या करने के बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या की है। मौके से तमंचा और दो खोखे बरामद हुए हैं। फोरेंसिक टीम ने विधि के परिजनों के फिंगर प्रिंट भी लिए हैं। जांच में जो सामने आएगा, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। - कमलेश बहादुर, एसपी देहात।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close