आगरा-दिल्ली हाईवे पर हाईवे थाना क्षेत्र के पुराने आरटीओ पुल के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े रोडवेज बस को रोककर उसमें सवार महिला को ससुराल वाले कार में डालकर अपहरण कर ले गए। महिला प्रेमी के साथ बस में दिल्ली की ओर जा रही थी। पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने महिला के ससुरालियों को देर शाम आगरा के खंदौली में जाकर पकड़ लिया। उनके चुंगल से महिला को छुड़ाया। देर शाम तक उनसे पूछताछ जारी रही । रिफाइनरी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 40 वर्षीय महिला, जोकि दो बच्चों की मां है। उसका प्रेम संबंध छाता के एक 26 वर्षीय युवक से हो गया। 11 जून को महिला प्रेमी के साथ चली गई। उसके ससुराल वाले तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को महिला प्रेमी के साथ रिफाइनरी थाने पर पहुंची। वहां पुलिस को बताया कि वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है। ससुराल वालों से जान का खतरा है। पुलिस ने दोनों के बालिग होने व आपस में रहने के लिए सहमत होने पर उन्हें जाने दिया ।इसी बीच किसी प्रकार से महिला के पति को उसके थाने पहुंचने की सूचना मिल गई। पति एक अर्टिगा कार व दो से तीन बाइक पर साथियों को लेकर थाने के सामने पहुंच गया। महिला व उसका प्रेमी थाने से बाहर निकलने के बाद दिल्ली की ओर जा रही एक रोडवेज बस में सवार हो गए। उस बस का पीछा करते हुए महिला का पति पुराने आरटीओ पुल के पास तक पहुंचा। वहां बस को ओवरटेक कर रोक लिया। पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया और महिला को जबरन उतारने के बाद कार में डालकर ले गए।इस दौरान महिला का प्रेमी डर के कारण भाग गया। बस चालक ने पुलिस को सूचना दी। थाना हाईवे पुलिस पहुंची। सीसीटीवी खंगाले गए। कार आगरा की ओर जाती दिखी। पुलिस ने रूट मैप बनाया और आगरा पुलिस की भी मदद ली। देर शाम पुलिस को महिला को ले जाने वालों को आगरा के खंदौली से पकड़ने में सफलता हाथ लगी। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि महिला को बरामद कर उसे ले जाने वालों को पकड़ लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। महिला का प्रेमी भी पुलिस के समक्ष आ गया है। तहरीर मिलते ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।