कुंवारी बेगम नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली शिखा मैत्रेय गिरफ्तार
Up Crime Expressजून 13, 20240
मासूम बच्चों को लेकर बनाए थे इतने गंदे वीडियो
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां छोटे बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों को बढ़ावा देने लिए एक महिला यूट्यूबर ने बेहद आपत्तिजनक वीडियो बनाए। इसके बाद मामले को लेकर हंगामा मचा हुआ है। छोटे बच्चों के साथ शोषण करने का टिप्स देने वाली 'कुंवारी बेगम' की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर उठने लगी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गुरुवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला का यूट्यूब पर 'कुंवारी बेगम' के नाम से चैनल है। जिस पर उसका एक वीडियो विवादों में आ चुका है, जिसमें वह अश्लील बातें कर रही है। वीडियो में वह फॉलोअर्स को भद्दी सलाह दे रही है। एक्स अकाउंट पर इस महिला की शिकायत दीपिका नारायण ने की है। कौशांबी थाने में यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवादों में आने के बाद यूट्यूबर ने अपने विवादित वीडियो डिलीट कर दिए हैं। वह चैनल पर ऑनलाइन आकर वह अपने फालोअर्स से बात करती है और उनके सवालों के जवाब देती है। वीडियो के विवादों में आने पर उसने यूट्यूब को भी प्राइवेट कर दिया है। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि एक्स अकाउंट पर दीपिका नारायण भारद्वाज ने शिकायत की थी। प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। गुरुवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानें कौन है यूट्यूब की बदनाम कुंवारी बेगम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी महिला का नाम शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम है। वह गाजियाबाद की रहने वाली है। वह निफ्ट दिल्ली से 2021-22 बैच की पास आउट है। शिखा फिलहाल एक संस्था के साथ काम कर रही है, जो दिल्ली के कालकाजी से संचालित है।