उन्नाव में 20 साल पहले पति का साथ छूटा, अब इकलौते बेटे का मिला गम
Up Crime Expressजुलाई 02, 20240
गंगा में पांच दोस्त डूबे…दो की मौत
उन्नाव जिले के शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ चंदनघाट पर सोमवार शाम गंगा में नहाते समय पांच दोस्त डूब गए। घाट पर मौजूद गोताखोरों व नाविकों ने तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन दो युवकों का पता नहीं चला। काफी देर बाद दोनों के शव बरामद हुए। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के बेगमपुरवा निवासी अफरोज (22) अपने दोस्तों गुलफाम (25), सलमान, चांद बाबू व लाला के साथ दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चंदनघाट पर गंगा नहाने गए थे। नहाते समय पांचों गहराई में जाने के कारण डूबने लगे। शोरगुल सुनकर नाविकों व गोताखोरों ने सलमान, चांदबाबू और लाला को बचा लिया, जबकि गुलफाम और अफरोज की मौत हो गई। दोनों के शव बरामद हो गए। अफरोज पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था, जबकि गुलफाम अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों ने रात करीब आठ बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामफल प्रजापति ने बताया कि जाल डालकर और स्टीमर व गोताखोरों की मदद से डूबे दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया। 20 साल पहले हुई थी पति की मौत अब्बा घर के बाहर अचानक भीड़ क्यों लग गई है। क्या कुछ हुआ है क्या...? कहीं गुलफाम को कुछ तो नहीं हुआ..एक बार मेरी बात कराओ..उसका मोबाइल स्विच ऑफ क्यों है? ये शब्द शुक्लागंज में गंगा नहाने के दौरान डूबे गुलफाम 24 की मां महजबी के थे। इकलौते बेटे की मौत से टूटा गमों का पहाड़ सोमवार देर शाम जब घर के इकलौते चिराग गुलफाम के डूबने की खबर कानपुर पहुंची, तो परिजनों ने मां से उसे छुपा लिया। पिता अरशद का 20 वर्ष पहले निधन हो गया था जिसके बाद मां महजबी बेटी गुलफ्शां व गुलफाम के साथ अपने पिता के घर बेगमपुरवा में रहती हैं। गुलफ्शां की शादी हो चुकी है। गुलफाम परमपुरवा पॉपुलर धर्म कांटे के पास कुर्सी की दुकान में काम करता था। वेल्डिंग का काम करता था अफरोज वहीं, जान गंवाने वाले उसके दोस्त 32 वर्षीय मोहम्मद अफरोज तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। पिता अनवार अली का निधन हो चुका है। भाई शानू ने बताया कि अफरोज वेल्डिंग का काम करता था। सोमवार शाम वह गुलफाम व मछरिया निवासी सलमान, चांद बाबू के साथ जाजमऊ निवासी लाला के घर जाने की बात कह निकला था। खबर मिलते ही मां शकीला की तबीयत बिगड़ी वहां से कैसे ये गंगा नहाने चले गए, समझ नहीं आ रहा । सोमवार देर शाम पुलिस ने घटना की जानकारी दी, तो मां शकीला की तबीयत बिगड़ गई। शानू ने बताया कि मां को हृदय संबंधी शिकायत है। भाई की मौत की खबर सुनकर शानू, शीबू ,अफरोज और बहन बिट्टो और शीबा का रो रोकर बुरा हाल है।