Type Here to Get Search Results !

रिटायर आईएएस की दूसरी पत्नी से दुष्कर्म

0

 सौतेले बेटे व दामाद पर केस दर्ज

जम्मू-कश्मीर कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर की दूसरी पत्नी ने सौतेले बेटे व दामाद पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप यह भी है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया। घटनास्थल जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा होने की बात सामने आने पर विवेचना संबंधित थाने की पुलिस को ट्रांसफर की गई है। 
लखनऊ की रहने वाली 35 वर्षीय युवती की शादी नवंबर 2020 में जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा निवासी सेवानिवृत आईएएस अफसर से हुई थी। युवती के अुनसार, पति 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे। 2018 में उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था। पहली पत्नी से उनके चार बच्चे हैं।
युवती के मुताबिक ससुराल पहुंचने के बाद से ही उनको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि बीते अप्रैल में दामाद व सौतेले बेटे ने पांच दिन तक बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर उन्हें बुरी तरह से पीटा। इससे पहले पति और उनके परिवार वालों ने उनके कुछ वीडियो बनाए। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मायके भेज दिया गया। साथ ही सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी करा लिए।
इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि घटना जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा की है। आगे की विवेचना के लिए केस बांदीपुरा पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close