Type Here to Get Search Results !

एक लाख के इनामी बदमाश को मुढ़भेड़ में बरेली एसटीएफ ने किया ढेर

0

 बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई सिपाही की जान

एसटीएफ की बरेली यूनिट ने शाहजहांपुर जिले में संभल के कुख्यात बदमाश शाहनूर को ढेर कर दिया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। एसटीएफ बरेली इकाई के सीओ अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार रात करीब पौन बजे संभल के सराय तरीन निवासी शाहनूर उर्फ शानू को घेर लिया। 
टीम ने शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में काबिलपुर की पुलिया पर मुठभेड की। वहां शाहनूर उर्फ शानू गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शानू की ओर से चलाई गई गोली दरोगा राशिद अली की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और उनकी जान बच गई। रात में ही टीम ने तिलहर पुलिस को बुलाकर घटनाक्रम की जानकारी दी। 
शानू पर हत्या, लूट, डकैती समेत 32 मुकदमे दर्ज थे। चार मई को शाहनूर पर बरेली एडीजी जोन रहे पीसी मीना ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुट गई थी। सुराग जुटाते हुए टीम ने उसे तिलहर थाना क्षेत्र में घेर लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close