Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक ही घर में महीने में दो बार हुई भीसड़ चोरी

0

 सीसीटीवी का फोटो देखने के बाद भी पुलिस खामोश


आजमगढ़ निजामाबाद थाना के कस्बे से सटे मुकुंदपुर गांव के एक घर में हौसला बुलंद चोरों ने एक महीने में दुसरी बार एक ही घर में चोरों ने चोरी किया है । घर का और कमरे का ताला तोड़कर घर मे रखा इन्वर्टर, बैटरी, कम्बल सहित लाखों का समान और घर के अन्य सामान उठा ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में रात चोरों ने सराफुद्दीन के घर मे घुसकर घटना को अंजाम दिया। सराफुद्दीन की पुत्री सायमा परिवार के साथ दिन में ही अपने मायके बुढ़ानपट्टी गई हुई थी। इसी का फायदा उठाकर चोर घर चैनल का ताला तोड़कर कमरे में पहुंचे। आराम से आलमारी व बक्से को खंगाला। घर मे रखा इन्वर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान उठा ले गए ।सुबह परिजनों को घर में हुई चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित ने चोरी की लिखित सूचना निजामाबाद थाने पर दे दी है। चोरो ने इसके पूर्व में जून माह में इसी घर मे ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और कीमती माल चोरों ने साफ किया था। लेकिन सूचना के बाद भी निजामाबाद पुलिस निरीक्षण कर चली गई कोई कार्रवाई हुई जिससे चोरों का हौसला बुलंद था बीती रात फिर चोरी किए है लेकिन पुलिस ने फिर मौका देखकर चले गए है पीड़ित ने बताया कि पुलिस को चोरों का सी सी फुटेज दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close