Type Here to Get Search Results !

कोतवाल ने सिख समुदाय को कहा आतंकवादी सिख समुदाय में भारी आक्रोश

0

 सपा ने कहा- ऐसे पुलिसकर्मी को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री

लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश है। आरोप है कि कोतवाल ने सिख समुदाय को आतंकवादी बताया था। इससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पलियाकलां में जुलूस निकाला और रविवार देर शाम तहसील गेट के सामने नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोग कोतवाल को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। सिख समुदाय के लोग रविवार रात दो बजे तक धरना-प्रदर्शन करते रहे। 
देर रात करीब एक बजे एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया। सिख समुदाय के लोग कोतवाल को निलंबित करने की मांग करते रहे। एएसपी ने कोतवाल को हटाने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब ढाई बजे धरना खत्म किया गया। 
सीओ पलिया यादवेंद्र यादव ने बताया कि एएसपी द्वारा कोतवाल को हटाने का आश्वासन दिया गया था। कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय को लाइन हाजिर किया गया। बाकी यहां कौन आएगा और किसकी तैनाती होगी ये जिले से ही तय होगा। फिलहाल सिख समुदाय में आक्रोश बना हुआ है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। 
सपा ने उठाई बर्खास्त करने की मांग 
सपा के एक्स एकाउंट पर लिखा गया है कि भाजपा सरकार में पुलिस की अभद्रता चरम पर है। पुलिस द्वारा किसी समुदाय को निशाना बनाकर अपशब्द बोले जाना बेहद शर्मनाक है। आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करें मुख्यमंत्री। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी मामले में कोतवाल को निलंबित करने की मांग की है। वहीं किसान नेता वीएम सिंह ने वीडियो जारी करते हुए पूरे मामले की निंदा की।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close