अस्पताल परिसर में खड़े पांच प्राइवेट एंबुलेंस का चालान
Up Crime Expressजुलाई 03, 20240
बलरामपुर। मंडलीय जिला अस्पताल परिसर में अक्सर प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों का कब्जा रहता है। कई बार इन्हें अस्पताल परिसर से बाहर किया गया लेकिन कुछ दिन बाद ये लोग फिर से कब्जा जमा लेते हैं। मंगलवार को यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर अस्पताल परिसर में खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस का चालान किया। कार्रवाई से एंबुलेंस संचालकों में हड़कंप है। मंडलीय जिला चिकित्सालय परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों के कब्जे से व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग रहा था। शासन का सख्त निर्देश है कि केवल एंबुलेंस 108 और एंबुलेंस 102 काे ही मंडलीय जिला चिकित्सालय परिसर में खड़े होने दिया जाए। इसके अलावा शव ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन शव वाहन को आने-जाने की अनुमति है। लेकिन, आजमगढ़ मंडलीय जिला चिकित्सालय में प्राइवेट एंबुलेंस चालक परिसर की जमीन पर कब्जा जमाए रखते हैं और आपसी होड़ के चलते कई बार आपाधापी और विवाद की स्थिति बन जाती है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आमोद कुमार ने इसको लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत की थी। आखिरकार मंगलवार को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक की मौखिक शिकायत के बाद बलरामपुर पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अस्पताल परिसर में अवैध रूप से खड़े प्राइवेट एंबुलेंस का चालान करना शुरू किया। कुल पांच एंबुलेंस का चालान काटा गया। चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे ने कहा कि अब अगर दोबारा अस्पताल परिसर में कोई प्राइवेट एंबुलेंस दिखाई देती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।