जौनपुर पिता की हत्या के तीन महीने बाद भाई की भी गोली मारकर हत्या
Up Crime Expressजुलाई 31, 20240
तीन महीने में दो हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में सोमवार की शाम सात बजे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कयार गांव में सोमवार की देर शाम साढ़े पांच बजे अब्दुल्ला (27) पुत्र एजाज कयार बाजार में कुछ सामान खरीद वापस घर लौट रहा था। एक बाइक पर तीन बदमाशों ने रोककर छह राउंड फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बदमाश आजमगढ़ की तरफ भाग निकले। एंबुलेंस को बुलाने तक अब्दुल्ला ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बीते 7 मई को जमीन विवाद को लेकर उसके पिता एजाज अहमद की उसी के पड़ोसियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभी एजाज की मौत के सदमे से परिवार उबर भी नहीं पाया था कि बेटे अब्दुल्ला की हत्या की वारदात ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। - शैलेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल एसपी ग्रामीण भाई का आरोप, पिता की हत्या में भी था हत्यारों का हाथ मृतक अब्दुल्ला के भाई अब्दुल रहीम ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोसियों ने उनके दोनों भाइयों को मारा पीटा था। इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई थी। बहुत दबाव के बाद मात्र एनसीआर दर्ज हुआ। भाई शाम को बाजार में सीमेंट खरीदने गए थे। तभी स्काॅर्पियो सवार बदमाशों ने रोककर धमकी दी। फिर आधे घंटे बाद बाइक से आए। लगातार फायरिंग कर भाई अब्दुल्ला को मौके घाट उतार दिया गया। अब्दुल रहीम के अनुसार उसके पिता एजाज की हत्या में भी इन्हीं बदमाशों का हाथ था।