मुख्तार के गढ़ गाजीपुर एसपी डा. ईरज राजा कार्यभार संभालते ही
जुलाई 17, 2024
0
नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कहा कि जनपद में जो अपराधी रह रहे हैं वो ठीक से रहें, वरना जिले के बाहर चले जाए। दस वर्ष के ऐसे अपराधियों की सूची तैयार हो रही है जिन पर दो या उससे अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनकी गतिविधियां देखी जाएंगी। यदि वे अपराध जगत में सक्रिय होंगे या किसी को संरक्षण दे रहे होंगे तो उनकी क्राइम हिस्ट्री खोली जाएगी। साथ ही हिस्ट्रीशीट तैयार कर गुंडा एक्ट, गैंगस्टर तक की कार्रवाई की जाएगी। वह सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नवागत एसपी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जन सुनवाई होगी। पूरा प्रयास होगा कि थाने स्तर पर ही सभी अधिकांश मामले हल जाए। मुकदमा रजिस्ट्रेशन भी हमारी प्राथमिकता होगी। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सब को जल्द ही जनपद में अपराधियों के खिलाफ अच्छी कार्रवाई देखने को मिलेगी। कहा कि मुहर्रम और सावन का त्योहार है, इसे लेकर तैयारी चल रही है, किसी को नई परंपरा की इजाजत नहीं दी जाएगी। तय रूट पर ही जुलूस निकाले जाएंगे। इसके लिए रूट मैप तैयार किया गया है। साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
Tags