पवांरा थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी वृद्ध की बुधवार की रात सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार, राघो राम (76) कच्चे घर के दरवाजे पर बैठे थे। तभी उन्हें सांप ने डस लिया। परिजन उपचार के लिए मछलीशहर ले गए जहां से चिकित्सकों ने उपचार के लिए रेफर कर दिया। जौनपुर जाते समय समाधगंज के पास उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष आरएन चौरसिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।