यूपी के इस जिले में सपा के चेयरमैन के मैरेज हॉल पर चला बुल्डोजर
Up Crime Expressजुलाई 21, 20240
अवैध बता का किया गया ध्वस्त, देखने वालों की लगी रही भीड़
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार को करहल चेयरमैन की पत्नी के मैरिज होम पर बुलडोडर गरजा। अवैध जमीन पर बनी यह बिल्डिंग कुछ ही समय में धराशायी हो गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बन मौजूद रहा। कार्रवाई शुरू हुई तो देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। अब्दुल नईम करहल के चेयरमैन हैं। उनकी पत्नी फरजाना बेगम के नाम पर मैरिज होम बना था। पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने इसकी शिकायत की। शिकायत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में सामने आया कि मैरिज होम तालाब की भूमि पर बना है। इसके बाद पिछले वर्ष तहसीलदार न्यायालय ने ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे। अपर जिलाधिकारी न्यायालय में अपील दाखिल की गई थी। अब 9 जुलाई को अपर जिलाधिकारी न्यायालय ने भी अपील खारिज कर दी। रविवार की सुबह राजस्व विभाग की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई। मैरिज होम ध्वस्त करा दिया। बड़ी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।