Type Here to Get Search Results !

निज़ामाबाद थाना क्षेत्र मे चोरों का है आतंक, क्षेत्र की जनता है भयभीत

0

 लोग सी सी कैमरा भी लगवा रहे लेकिन फिर भी चोरों के हौसले है बुलंद

आज़मगढ़: निज़ामाबाद थाना छेत्र मे लगातार चोरी से चोरों का हौसला है बुलंद पुलिस अंधेरे मे चलाती तीर असली चोर पुलिस की पकड़ से हैं बहुत दूर, आज रात निज़ामाबाद थाना छेत्र के चकिया हुसैनाबाद व परसहाँ मार्ग पर बने आमना इंटरनेशनल स्कूल पर चोरों ने धावा बोल कर 25 हज़ार कैस रुपया सहित लाखों का माल पार कर दिया है जब सुबह मे पहुँचे स्कूल प्रबंधक मोहम्मद मोअज्ज़म ने देखा तो उनके होस फ़ाख्ता हो गये चोरों ने स्कूल का दरवाज़ा तोड़ा लाकर तोड़ा कबाट तोड़ा सीसी कैमरा तोड़ा और नक़दी समेत क़ीमती समानों को अपने साथ उठा ले गये इस खबर से छेत्र की जनता मे चोरों के प्रति भय उत्पन्य हो गया है ख़ास कर दुकान दार बहुत परेशान नज़र आये की जिस तरह से चोर बेख़ोफ़ होकर चोरी की बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं कहीं इन चोरों का शिकार ख़ुद न बन जायें जिस को लेकर आम जन मानस भय भीत है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close