Type Here to Get Search Results !

फरिहा घर से लापता महिला का रेलवे ट्रक पर मिला शव

0

 हत्या आत्महत्या में उलझी पुलिस



निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैंक पर आज सुबह एक महिला का शव मिला आरपीएफ के लोगों ने शव मिलने की सूचना फरिहा पुलिस चौकी को दी फरिहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त कराने में जुट गयी।
घटना स्थल पर घर के लोगों ने पहुंचकर महिला का शिनाख्त पांचों देवी पत्नी स्वर्गीय केदार उम्र 62 साल ग्राम चक बका फरजंद अली थाना निजामाबाद के रूप में की गई परिवार के लोगों ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे से गायब थी। आज सुबह जब शव होने की सूचना मिली है तो मौके पर पहुंच कर शिनाख्त पांचों देवी के रूप में की गई । मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़कियां । पंचनामा बनाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जबकी फरिहा पुलिस चौकी के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर कोई शव मिलता है तो पुलिस आत्महत्या का रूप देकर मामले को रफा दफा कर देती है। पुलिस यह जाननें की कोशिश नहीं करती थी कि आत्महत्या की गई है या फिर हत्या।यदि आत्महत्या तो किस कारण से की गई है यह सब मामला बिना जांच पड़ताल किये ही मामला को आत्महत्या का रूप देखकर निपटा दिया जाता हैं।इसी तरह से यह घटना है रात करीब 11 बजें की घटना है । 
  आज तक फरिहा रेलवे ट्रंक पर जितनी भी शव मिला सबको आत्महत्या का रूप देकर फाइलों में सिमटा दिया गया।
हत्या आत्महत्या के संबंध में सीओ सदर शुभम अग्रवाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close